Air india Express: अयोध्या के लिए 3 शहरों से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?

Ayodhya Ram Mandir: शनिवार 30 दिसंबर अयोध्या के लिए काफी खास दिन रहा. क्योंकि पीएम मोदी ने 12.15 पर अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्धाटन किया.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • सभी फ्लाइट्स के टिकट को बड़ी ही आसानी से बुक किया जा सकता है.
  • पहली फ्लाइट अयोध्या से 17 जनवरी को सुबह 11.05 मिनट पर प्रस्थानकर कोलकाता दिन में 12.50 पर पहुंचेगी.

Ayodhya Ram Mandir: कल यानी 30 दिसंबर का दिन अयोध्या के लोगों के लिए काफी खास दिन रहा. ऐसे में पीएम मोदी ने दोपहर 12.15 पर अयोध्या में बनाए गए एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है.

एयरपोर्ट के उद्घाटन होने से एक दिन पहले शुक्रवार 29 दिसंबर को देश के तीन शहरों से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के संचालन का एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से ऐलान किया जा चुका है कि बेंगलुरु व कोलकाता से 17 जनवरी 2024 से अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन होगा जो 30 जनवरी से शुरू की जाएगी.

फ्लाइट का समय

बेंगलुरु से अयोध्या के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट के टाइम टेबल की बात करें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बारे में बताया है कि सुबह 8.05 मिनट पर 17 जनवरी को पहली फ्लाइट को रवाना किया जाएगा. यह अयोध्या 10.35 मिनट पर पहुंचेगी. दिन में 3.40 मिनट पर अयोध्या से फ्लाइट उड़ान भरेगी और 6.10 मिनट पर बेंगरलुरु पहुंचेगी. पहली फ्लाइट अयोध्या से 17 जनवरी को सुबह 11.05 मिनट पर प्रस्थानकर कोलकाता दिन में 12.50 पर पहुंचेगी. दिन मे ही 1.25 मिनट पर कोलकाता से एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अयोध्या दिन में ही 3.10 मिनट पर पहुंचेगा.

कैसे बुक करें टिकट ?

सभी फ्लाइट्स के टिकट को बड़ी ही आसानी से बुक किया जा सकता है साथ ही आपको airindiaexpress.com पर जाकर टिकट बुक करनी होगी. इसके अलावा कंपनी को स्पष्ट किया है कि 6 जनवरी 2024 से कमर्शियल फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. 11 जनवरी 2024 से इंडिया ने अहमदाबाद से अयोध्या के बीच विमान संचालन शुरू करेगी.

calender
31 December 2023, 09:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो