इन Electric बाइकों पर मिल रही है 25 हजार रुपये तक की छूट, आज ही लाएं घर

Electric Bike Offers : अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 25 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Pankaj Soni
Edited By: Pankaj Soni

Electric Bike Offers : अगर आप नया इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. इन दिनों कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स पर 25 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. आपको ये डिस्काउंट ओला और एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रहा है.

यह डिस्काउंट ऑफर फरवरी के महीने तक ही वैलिड है. इसके पहले ओला इलेक्ट्रिक ने नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में अपने ई-स्कूटर रेंज की कीमतें कम की थीं. आज आपको हम इन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. 

ओला इलेक्ट्रिक डिस्काउंट ऑफर्स

ओला अपनी अलग-अलग मॉडल की स्कूटरों पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर करता है. इस महीने ओला एस1 प्रो, ओला एस1 एयर और ओला एस1 एक्स+ पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है. 
ओला एस1 प्रो पर आपको 18,000 रुपये की छूट मिलती है, जिसके बाद आप 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर इसको खरीद सकते हैं. 

ओला एस1 एयर  स्कूटर पर आपको 15,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसको आप 1.05 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि ओला एस1 एक्स+ पर फरवरी में सबसे ज्यादा 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल है. इसे आप अब सिर्फ 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं.

ओला S1 Pro स्कूटर

Ola S1 Pro 11 स्कूटर kWh बैटरी पैक से लैस है जो 195 किमी की राइडिंग रेंज आपको ऑफर कर रहा है. S1 प्रो में आपको 120 km/h की टॉप स्पीड मिलती है. इस Scooter की बैटरी चार्ज होने में करीब 6.5 घंटे का समय लगता है.

ओला S1 Air

Ola S1 Air स्कूटर 6 kWh बैटरी पैक से लैस है जो 151 किमी की राइडिंग रेंज ऑफर करता है. S1 एयर में 90 km/h की टॉप स्पीड मिलती है. इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है.

ओला S1 X+

Ola S1 X तीन अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 2 kWh, एक 3 kWh और एक 4 kWh बैटरी पैक ऑफर करता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. Ola S1 X+ 3 kWh बैटरी पैक से लैस है और 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. Ola S1 X+ 151 किलोमीटर की राइडिंग रेंज और 90  km/h की टॉप स्पीड देता है.

एथर 450X

एथर 450X स्कूटर को भारत में 1.39 लाख से 1.46 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें आपको 150 किमी की ड्राइविंग रेंज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह स्कूटर 5.4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इसके फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. यह 2 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में आता है. इस स्कूटर पर इस वक्त 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

calender
18 February 2024, 10:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो