गोल्ड की शुद्धता जांच करने के लिए 24 कैरेट नापा जाता है. इसके अलावा 24,22,28 कैरेट के जरिए भी इसे नापा जाता है. 24 कैरेट का सबसे ज्यादा शुद्ध सोना होता है.
आपको हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित गोल्ड ही खरीदना चाहिए दरअसल इस से यह तय होता है कि सोना शुद्धता और क्वालिटी वाला है.
आपको सोने की कीमत की तुलना अवश्य करनी चाहिए. हर जौहरी साने का अलग-अलग दाम बताते हैं यदि आप चाहे गोल्ड की ऑनलाइन कीमत चेक कर सकते हैं.
सोने-चांदी की कीमतों में हर रोज बदलाव देखा जाता है ऐसे में आपको हर रोज के रेट पचा होने चाहिए.
गोल्ड की ज्वेलरी में आपको मेकिंग चार्ज भी देना होता है ज्वैलर्स इनकी कीमतों को बदलते रहते है. ऐसे में आप ज्वैलर से जरूर पूछें कि वह कितना मेकिंग चार्ज लगेंगा.
सोने-चांदी के अभूषण बनवाने के लिए हमेशा ऐसे ज्वैलर्स पर जाना चाहिए जिसपर आप विश्वास करते हो, क्योंकि सोने और चांदी की चीजों को नकली दे देते हैं.