LPG Cylinder: घरेलू सिलेंडर 200 रुपये सस्ता, मोदी कैबिनेट ने उज्जवला योजना के तहत सब्सिडी की मंजूरी दी

LPG Cylinder: आज कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर एक निर्णय लिया गया है. सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने को मंजूरी दे दी है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

LPG Cylinder: रक्षा बंधन पर राहत! महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए केंद्र सरकार की तरफ से खुशखबरी सामने आई है. आज कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर एक निर्णय लिया गया है. सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने को मंजूरी दे दी है.

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है. हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलने वाला है. इस योजना के लाभार्थियों को पहले ही 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. यानी अब कुल सब्सिडी 400 रुपए हो जाएगी. कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है.

केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, "पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है. यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है." पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई.

उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इस योजना को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था. सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

calender
29 August 2023, 03:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!