BYJU के सीईओ रवींद्रन के 3 ठिकानों पर ED की तलाशी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बायजू के नाम से एडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजू रवींद्रन के 3 कार्यालयों की तलाशी ली।

हाइलाइट

  • BYJU के सीईओ रवींद्रन के 3 ठिकानों पर ED की तलाशी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बायजू के नाम से एडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजू रवींद्रन के 3 कार्यालयों की तलाशी ली।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजू के सीईओ रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी के बेंगलुरु में तीन परिसरों पर तलाशी ली गई है। ईडी के मुताबिक रवींद्रन बायजू के कार्यालय और आवास की तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं।

जांच एजेंसी के अनुसार, कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ। इसने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के नाम पर इसी अवधि के दौरान विभिन्न विदेशी न्यायालयों को लगभग 9,754 करोड़ रुपये भेजे।

ईडी के मुताबिक, थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपये बुक किए थे, जिसमें विदेशी क्षेत्राधिकार में भेजे गए पैसे भी शामिल थे। हालांकि, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय विवरण तैयार नहीं किए और खातों का ऑडिट नहीं कराया।

BYJU'S ने दी ये सफाई

ईडी की इस छापेमारी पर BYJUS ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है, हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से पारदर्शी रहे हैं और उन्हें उनके द्वारा मांगी गई सभी जानकारी प्रदान की है। हमारे पास अपनी सत्यनिष्ठा के अलावा कुछ और नहीं है। हम अनुपालन और नैतिकता के उच्चतम मानकों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' 

calender
29 April 2023, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो