Mcdonalds India  पर टमाटर की महंगाई का असर,  अपने फूड मेन्यू से हटाया टमाटर

Mcdonalds India: मैकडॉनल्ड्स बर्गर इतना स्वादिष्ट होता है कि छोटे हो या बड़े इसे देखकर सभी के मुंह में पानी आने लगता है. हालांकि मैकडॉनल्ड्स इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मैक्डॉनल्ड्स ने अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने फूड मेन्यू से टमाटर को हटा रहे हैं.

calender

Mcdonald's India removing tomatoes from its food menu: मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने अपने फूड मेन्यू को लेकर एक बड़ी खबर दी है. कंपनी ने फूड प्रोडक्ट्स मेन्यू से टमाटर को हटाने का फैसला लिया है. कंपनी ने आज यानी 7 जुलाई को अपना एक बयान जारी किया है जिसमें बताया कि टमाटर की बढ़ती मंहगाई और खरीद में दिक्कत के कारण अस्थायी तौर पर टमाटर को अपने मेन्यू से हटाने का ऐलान किया है.

मैक्डॉनल्ड्स अपने मेन्यू में टमाटर शामिल करने में असमर्थ

मैकडॉनल्ड्स इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मौसमी समस्या की वजह से कंपनी अपने मेन्यू में टमाटर को शामिल करने में असमर्थ है. वहीं पश्चिमी और दक्षिणी दोनों फ्रेंचाइजी बात करें तो उनका कहना है कि 10015 फीसदी स्टोर में टमाटर को खाने के मेन्यू से हटाया गया है.  इन इलाकों में टमाटर की उपलब्धता और महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि मानसून के दौरान देश में मक्खियों की समस्या बढ़ जाने के कारण टमाटर की खेती नष्ट हो जाती है. यही कारण है कि टमाटर की खेती कम होती है जिस कारण महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच जाती है.

मैक्डॉनल्ड्स ने मेन्यू से टमाटर हटाने बताई वजह-

देश में टमाटर की महंगाई सातवें आसमान पर हैं. इस बीच Mcdonald's India ने टमाटर की उपलब्धता को देखते हुए अपने मेन्यू से टमाटर को हटाने का फैसला लिया है. कंपनी ने इस टमाटर की महंगाई पर जिक्र करते हुए कहा कि यह एक स्थाई समस्या है, लेकिन कंपनी उन सभी तरीकों को देख रही है जिसके जरिए जल्द से जल्द टमाटर को फूड मेन्यू में शामिल किया जा सके. कंपनी ने ये भी कहा कि हमारा ब्रांड हमेशा बेहतरीन क्वालिटी  को लेकर सतर्क रहता है, और . यही वजह है कि फिलहाल गुड मेन्यू से टमाटर को हटाना पड़ हा है. क्योंकि कंपनी अपने फुड को वर्ल्ड क्लास क्वालिटी चेक को पास नहीं कर पा रहे हैं.
  First Updated : Friday, 07 July 2023

Topics :