X पर एलन मस्क के नाम बदलने पर उठे सवाल, क्या हो रही है बड़ी योजना?

Elon Musk-Kekius Maximus: एलन मस्क ने एक्स पर अचानक अपना नाम बदलकर ' Kekius Maximus' कर लिया है. नाम बदलने के साथ ही, मस्क ने अपने प्रोफाइल पिक्चर में फेमस 'पेपे द फ्रॉग' मीम की फोटो लगा दी. जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उनके शामिल होने के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elon Musk-Kekius Maximus: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाम बदलकर सबको चौंका दिया है. मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर अब 'केकियस मैक्सिमस' नाम अपनाया है और अपनी प्रोफाइल तस्वीर में 'पेपे द फ्रॉग' मीम को जगह दी है. यह मीम एक योद्धा के कपड़ों में है, जिसके हाथ में गेमिंग जॉयस्टिक दिखाई दे रहा है. 

मस्क के इस कदम से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हलचल मच गई है. क्रिप्टो दुनिया के विशेषज्ञ इस बदलाव को मस्क की नई रणनीति और उनकी भागीदारी का संकेत मान रहे हैं. इस नई पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

नए नाम ने बढ़ाई क्रिप्टो बाजार में हलचल

मस्क द्वारा अपनाए गए नाम 'केकियस मैक्सिमस' ने क्रिप्टोकरेंसी प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है. 27 दिसंबर, 2024 तक, केकियस नामक क्रिप्टोकरेंसी $0.005667 पर कारोबार कर रहा था, जो मात्र 24 घंटों में 497.56% की आश्चर्यजनक वृद्धि है. इस दौरान, कॉइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम $2,734,948 तक पहुंच गया, जो इस डिजिटल संपत्ति में निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है. हालांकि, 27 दिसंबर को केकियस BTC0.00078698 पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसमें 24.30% की गिरावट आई. बावजूद इसके, 17 दिसंबर, 2024 को इसके सर्वकालिक निम्नतम स्तर BTC0.00086488 से अब तक यह 815.30% की वृद्धि दर्ज कर चुका है.

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भागीदारी को लेकर अटकलें

एलन मस्क द्वारा अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलकर 'केकियस मैक्सिमस' करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उनकी भागीदारी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. मस्क की नई प्रोफाइल तस्वीर और नाम को उनके क्रिप्टो मार्केट में बढ़ते प्रभाव और रणनीतियों के रूप में देखा जा रहा है.

एक्स पर हेरफेर को लेकर सख्त रूप

मस्क ने हाल ही में एक्स प्लेटफॉर्म पर हेरफेर करने वाली गतिविधियों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे खातों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो अनुयायी खरीदते हैं या धोखाधड़ी को बढ़ावा देते हैं. मस्क के इस कदम से उनके अनुयायियों और क्रिप्टो विशेषज्ञों के बीच चर्चा का दौर तेज हो गया है.

calender
31 December 2024, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो