UMANG App : देश में लोग किसी भी सेक्टर में काम करें. हर महीने कर्मचारियों का एंप्लायी प्रोविडेंड फंड (EPF) कटता है. हर कोई जानना चाहता है कि उसके अकाउंट में अब तक कितनी रकम जमा हो गई है. अगर आप भी अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. दरअसल ईपीएफ खाताधारक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट में जमा राशि के बारे में जान सकते हैं.
ईपीएफ बैलेंस का चेक करने का दूसरा ऑप्शन बहुत ही आसान है. इसके लिए आप उमंग ऐप (UMANG App) का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता होना चाहिए. साथ ही आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर होना चाहिए. बता दें ईपीएफओ खाते के तहत सैलरी क्लास कर्मचारियों को अपनी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत जबकि इतनी राशि ही नियोक्ता को जमा करनी होती है.
ईपीएफओ के तहत कर्मचारियों को 7 लाख रुपये तक मुफ्त में बीमा मिलता है. इस योजना में खाताधारक की मृत्यु के बाद परिवार के सदस्य को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. खास बात यह है कि पीएफ अकाउंट होल्डर्स को बंद पड़े खाते में भी ब्याज मिलता है. यह बदलाव साल 2016 में किया गया है.