Rohan Mirchandani: Epigamia के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 41 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, 20 दिसंबर की रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.
रोहन मीरचंदानी ने 2013 में Drums Food International नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया. यह कंपनी Epigamia की पैरेंट कंपनी है, जो भारत के प्रमुख ग्रीक योगर्ट ब्रांड्स में से एक है. 2023 में रोहन को कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया था.
कंपनी का वर्तमान नेतृत्व अब अंकुर गोयल (COO) और उदय ठक्कर (सह-संस्थापक व निदेशक) के साथ काम करेगा. इसके अलावा रोहन के परिवार, राज मिर्चंदानी, Verlinvest, और DSG Consumer Partners का पूरा सहयोग रहेगा.
वहीं, रुहान मल्होत्रा, Good Capital के सह-संस्थापक का 1 अक्टूबर 2024 को निधन हुआ. अंबरीश मूर्ति, Pepperfry के सह-संस्थापक का अगस्त 2023 में लद्दाख में बाइकिन्ग ट्रिप के दौरान निधन हुआ.
दिसंबर 2023 में, रोहन मिर्चंदानी ने कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) की भूमिका संभाली. सह-संस्थापक राहुल जैन ने CEO का पद ग्रहण किया, जबकि अंकुर गोयल COO बने. कंपनी FY25 तक ₹250 करोड़ का राजस्व हासिल करने और तेज़ वाणिज्य चैनल (Quick Commerce Channel) में विस्तार की योजना बना रही थी.
बता दें कि Epigamia की शुरुआत Hoki Poki Ice Cream के रूप में हुई थी, लेकिन यह एक मौसमी व्यवसाय होने के कारण इसे ग्रीक योगर्ट ब्रांड में बदल दिया गया. First Updated : Sunday, 22 December 2024