Etsy : ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक लाख रुपये से अधिक में बिक रही चारपाई, इंटरनेट पर वायरल हुआ विज्ञापन

देश में आमतौर पर चारपाई खरीदने जाते हैं तो दो से तीन हजार में मिल जाती है। लेकिन अमेरिका की ई-कॉमर्स वेबसाइट Etsy इसे एक लाख से भी ज्यादा कीमत में बेच रही है।

आज दुनिया इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के दौर में अपना जीवन-यापन कर रही है। जिसमें घर के रोजाना इस्तेमाल करने वाले टीवी, फ्रीज समेत बेड तक शामिल हैं। एक से बढ़कर एक महंगे सोफे, कुर्सियां और बेड मार्केट में मिलने लगे हैं। लेकिन कई गांव-देहात में आज भी लकड़ी और जूट की रस्सी से बनी चारपाई/खाट का इस्तेमाल किया जाता है। इस चारपाई में बहुत आराम के साथ सुकुन भरी निंद आती है।

भारत में आज भी कई ऐसे राज्य हैं जहां घर में कम से कम एक खाट को देखने को मिल जाती है। आपको बता दें देश में भले ही लोग महंगे बेड खरीदने लगे हो लेकिन विदेश में इय चारपाई की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लोग लाख रुपये देकर भी इसे खरीद रहे हैं।

1 लाख में बिक रही खाट

देश में आमतौर पर चारपाई खरीदने जाते हैं तो दो से तीन हजार में मिल जाती है। लेकिन अमेरिका की ई-कॉमर्स वेबसाइट Etsy इसे एक लाख से भी ज्यादा कीमत में बेच रही है। विदेशी लोग इस जूट की रस्सी की खाट को इतना पसंद करते हैं कि बड़ी संख्या में कंपनी के पास इसके ऑर्डर आ रहे हैं। आलम यह है कि तेजी से इसका स्टॉक खत्म हो रहा है।

कई कलर के ऑप्शन में है उपलब्ध

अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट Etsy पर यह खाट मिल रही है, जिसके लिए तेजी से लोग ऑर्डर कर रहे हैं। इस पर अलग-अलग कलर और डिजाइन के ऑप्शन में चारपाई मिल रही है। इस पर दो स्टूल वाली काट की कीमत 1,44,458 रुपये है।

वहीं हाथ से बुनी हुई खाट 1,27,463 रुपये और ट्रेडिशनल जूट से बनी चारपाई की कीमत 1,12,168 रुपये है। इसका विज्ञापन सोशम मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद ये एक लाख की चारपाई चर्चा का विषय बन गई है।

स्टॉक में आ रही कमी

अमेरिका के लोग इस चारपाई को धड़ले को ऑर्डर कर रहे हैं। जिसके कारण तेजी से स्टॉक खत्म हो रहे हैं। आपको बता दें कि 1,44,458 रुपये की चारपाई के केवल 3 पीस, 1,14,754 रुपये की खाट के 4 पीस बची है।

calender
12 May 2023, 02:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो