साल खत्म होने से पहले ही तेल कंपनियों ने दी टेंशन, इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट
पिछले 24 घंटे में कच्चे तेल की कीमतों में भी मामूली उछाल देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड का भाव 73.58 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का रेट 70.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में यह बढ़ोतरी घरेलू कीमतों में बदलाव का कारण बनी है.
साल खत्म होने से पहले ही टेंशन बढ़ गई है. क्रिसमस के दिन देशभर के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में राहत देने के बाद दूसरे ही दिन गुरुवार को तेल कंपनियों ने झटका दे दिया. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उछाल को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने आज ज्यादातर शहरों में तेल के दाम बढ़ा दिए हैं. बिहार की राजधानी पटना में तो पेट्रोल 50 पैसे से भी महंगा हो गया है.हालांकि, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों में कीमतें स्थिर रहीं. यानी यहां कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.
पटना में सबसे ज्यादा असर
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 95.05 रुपये लीटर हो गया है. डीजल भी 6 पैसे चढ़कर 88.19 रुपये लीटर पहुंच गया है. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 30 पैसे चढ़कर 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 53 पैसे महंगा होकर 106.11 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 51 पैसे की बढ़त के साथ 92.92 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी मामूली उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 73.58 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 70.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
हर दिन सुबह बदलते हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद इनके दाम मूल भाव से लगभग दोगुने हो जाते हैं. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मामूली बदलाव का भी सीधा असर भारतीय उपभोक्ताओं पर पड़ता है.
तेल कीमतों में यह वृद्धि आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकती है. अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें किस दिशा में जाती हैं और इसका घरेलू बाजार पर क्या असर पड़ता है.