Explainer : जानिए अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर करना कितना होगा महंगा, ट्रेन में होगी आरामदायक सीट

Amrit Bharat Express : अमृत भारत एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ही बनाया गया है. इसमें लगने वाले अधिकतर पुर्जों को देश में ही बनाया गया है.

Amrit Bharat Express : केंद्र सरकार देश के हर राज्य में रेलवे सेवा को बेहतर और आधुनिक करने के लिए लगातार नए-नए कदम उठा रही है. भारतीय रेलवे ने देश के कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की. इसकी मदद से लंबी दूरी के सफर को कुछ ही घंटों में पूरा कर लिया जाता है. अब भारत सरकार देशवासियों को एक और सौगात देने वाली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

अमृत भारत एक्सप्रेस में क्या है खास

आईसीएफ ने अमृत भारत एक्सप्रेस के दो नए रेक तैयार किए हैं. भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने 50वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई कलर और नई थीम के साथ तैयार किया है. इस ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ही बनाया गया है. इसमें लगने वाले अधिकतर पुर्जों को देश में ही बनाया गया है. ये एक सामान्य इलेक्ट्रिक ट्रेन है. इसमें दो इंजन लगाए गए हैं और इसे पुश-पुल तकनीक के आधार पर चलाया जाएगा. यानी ट्रेन को जहां एक इंजन खींचेगा वहीं दूसरा इंजन पीछे से धक्का लगाएगा.

इतनी होगी ट्रेन की स्पीड

अमृत भारत एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. इस ट्रेन में शताब्दी की तरह ही एचएलबी कोच लगाए गए हैं. सामान्य तौर पर एलएचबी डिब्बों में ब्रेक लगता है तो झटका लगने की शिकायत रहती है. लेकिन इस ट्रेन में ऐसा कुछ नहीं होगा. इसके अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस के गार्ड रूम में मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है. इससे ट्रेन को सीसीटीवी कैमरों की मदद से मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

अमृत भारत एक्सप्रेस में मिलेगी से सुविधाएं

अमृत भारत एक्सप्रेस में सुंदर और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. इसमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर और फोल्डेबल बोतल होल्डर दिया गया है. साथ ही ट्रेन में डिजाइनर सीटें और बर्थ बनाई गई हैं. ट्रेन में सामान रखने के लिए रैक और एरोसोल बेस्ड फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है. इसमें बड़े शीशे के साथ यात्रा के दौरान जानकारी देने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें लाइटें भी लगाई गई हैं.

कितना होगा किराया

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस में एक किमी से 50 किमी तक की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें रिजर्वेशन और अन्य टैक्स को नहीं जोड़ा गया है. जानकारी के अनुसार अमृत भारत के स्लीपर और सेकेंड क्लास का किराया अभी चल रहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से 15 से 17 फीसदी महंगा होगा.

अमृत भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल

अमृत भारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2024 से सप्ताह में दो दिन यानी दरभंगा से आनंद विहार के लिए सोमवार और गुरुवार को चलेगी. ट्रेन आनंद विहार से दरभंगा के लिए मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. ये दरभंगा से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और सुबह 2.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. फिर ट्रेन 2.35 पर अयोध्या से खुलकर 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

calender
30 December 2023, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो