किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, निर्मला सीतारमण बजट में कर सकती हैं बड़े फैसले
Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार एग्री इनपुट्स पर वसूले जाने वाले जीएसटी में कटौती कर सकती है. अलग-अलग फसलों की खेती में इस्तेमाल होने वाले बीज और खाद पर अलग-अलग दरों से जीएसटी वसूला जाता है. किसानों की कमाई बढ़ाने की कोशिशों के तहत सरकार इन पर वसूले जाने वाले जीएसटी घटा सकती है.
Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा केंद्रीय बजट 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे से 2025-26 के वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगी. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार किसानों की आय बढ़ाने पर लगातार ध्यान दे रही है, और इस साल भी किसानों के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस बजट में किसानों के लिए कौन-कौन सी घोषणाएं हो सकती हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड
वित्त मंत्री इस बजट में किसानों को एक बड़ी सौगात दे सकती हैं. वह किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. फिलहाल, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये है, जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. इससे किसानों को अपनी कमाई बढ़ाने के लिए ज्यादा निवेश करने का मौका मिलेगा.
एग्री इनपुट्स पर जीएसटी
सरकार कृषि क्षेत्र को और बढ़ावा देने के लिए एग्री इनपुट्स पर वसूले जाने वाले जीएसटी में कमी कर सकती है. अलग-अलग फसलों की खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले बीज और खाद पर अलग-अलग जीएसटी वसूला जाता है. सरकार इस पर जीएसटी घटाकर किसानों की मदद कर सकती है.
कृषि योजनाओं के लिए बजट
सरकार पिछले बजट में खेती और किसान से जुड़ी योजनाओं के लिए 65,529 करोड़ रुपये का आवंटन कर चुकी थी. इस बजट में सरकार कृषि योजनाओं के लिए बजट में 5 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है.
निर्मला सीतारमण का 8वां बजट
यह निर्मला सीतारमण का 8वां बजट होगा. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह दूसरा बजट होगा. जून 2024 में सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था.