Bank Holiday In February 2024: आज साल का पहला महीना समाप्त होने जा रहा है और कल से फरवरी महीने की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में अगर आप फरवरी में बैंक से जुड़े कुछ काम करने जा रहे हैं तो पहले बैंक हॉलीडे लिस्ट देख ले क्योंकि इस महीने में छुट्टियां भरमार है. दरअसल, इस बार फरवरी 29 दिनों का है जिसमें 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेंगे. ऐसे में अगर इस महीने में आपको बैंक से जुड़ी कुछ जरूरी काम निपटाना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए महीना शुरू होने से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग राज्य के त्योहार और जयंती को देखते हुए तैयार की जाती है और फिर जारी की जाती है. वहीं जनवरी महीने के समाप्ती के साथ रिजर्व बैंक ने फरवरी महीने की छूट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. फरवरी में शनिवार, रविवार की छुट्टी के अलावा 11 दिन के अवकाश रहेंगे तो चलिए लिस्ट देखतें हैं.
आपको बता दें कि, भले ही फरवरी में 11 दिन की छुट्टियां रहेगी लेकिन काम बंद नहीं होगा. मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं अगर कैश जमा करना चाहते हैं तो एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. First Updated : Wednesday, 31 January 2024