FirstCry IPO : FirstCry कंपनी का जल्द आएगा आईपीओ, पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे रतन टाटा

FirstCry IPO : रतन टाटा ई-कॉमर्स कंपनी FirstCry के आने वाले आईपीओ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. वह कंपनी के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं.

Ratan Tata News : टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज कारोबारी रतन टाटा ने बीते दिन अपना 86वां जन्मदिन मनाया. अब उनसे जुड़े एक बड़ी खबर सामने आई है. रतन टाटा ई-कॉमर्स कंपनी FirstCry के आने वाले आईपीओ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. कंपनी का आईपीओ जल्द ही आने वाला है. आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फोर सेल (OFS) दोनों होंगे. कई बड़े शेयरधारक ऑफर फोर सेल में अपनी हिस्सेदारी को घटाने की तैयारी में हैं. इनमें रतन टाटा भी शामिल हैं. वह कंपनी के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं.

रतन टाटा ने कब खरीदी थी हिस्सेदारी

रतन टाटा ने ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) में साल 2016 में 66 लाख रुपये FirstCry में लगाकर कंपनी का 0.002 फीसदी हिस्सा खरीदा था. मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार किड्स वीयर और प्रेगनेंसी से संबंधित प्रोडक्ट्स बेचने वाली FirstCry के आईपीओ में रतन टाटा कुल 77,900 शेयरों की ब्रिकी कर सकते हैं. FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन के शुरुआती निवेशकों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, NewQuest Asia, प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG और SoftBank जैसी कई कंपनियां शामिल हैं.

सेबी को भेजे डॉक्यूमेंट्स

FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्य़ूशंस ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करवा दिए हैं. कंपनी के दायर किए गए DRHP के अनुसार इस आईपीओ में कंपनी 1,816 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. इसके अलावा आईपीओ में पुराने इनवेस्टर्स और शेयरहोल्डर्स भी अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाले हैं.

कंपनियां इस आईपीओ में कुल 5.44 करोड़ शेयरों की ब्रिकी करने वाली है. दस्तावेजों के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की 0.58 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का आईपीओ 2024 की शुरुआत में मार्केट में आ सकता है.

calender
29 December 2023, 09:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो