किसानों से लेकर मिडिल क्लास पर रहा फोकस, बजट की 10 बड़ी बातें, जानिए आपके लिए क्या रहा खास?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करते हुए टैक्सपेयर्स, किसानों और हेल्थ सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में राहत, किसानों के लिए क्रेडिट सीमा बढ़ाना और हेल्थ सेक्टर में डे केयर कैंसर केंद्रों की स्थापना प्रमुख फैसले रहे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को आम बजट 2025-26 पेश किया. जिसमें टैक्सपेयर्स, किसानों और हेल्थ सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान किए गए. इस बजट में सरकार ने आमदनी से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं तक कई क्षेत्रों में सुधार की योजना बनाई है.

टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 12 लाख रुपये तक की आमदनी वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इससे मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. 

किसानों के लिए नई योजना

किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के ब्याज सहायता योजना की सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' की घोषणा की गई, जिसके तहत 100 जिलों में 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.

आयकर सुधार

निर्मला सीतारमण ने ये भी ऐलान किया कि अगले हफ्ते एक नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा, जिसमें "पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो" की अवधारणा को आगे बढ़ाया जाएगा. 

बीमा क्षेत्र में एफडीआई की वृद्धि

वित्त मंत्री ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की घोषणा की. 

स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा सुधार

केंद्रीय वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में 'डे केयर' कैंसर केंद्रों की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा, 'गिग वर्कर्स' को पीएम जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. 

मेडिकल सीटों में वृद्धि

2025-26 के बजट में अगले साल 10,000 अतिरिक्त मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी और अगले पांच सालों में 75,000 सीटें बढ़ाई जाएंगी. 

खिलौनों का हब बनेगा भारत

भारत को दुनिया भर में खिलौनों का हब बनाने की योजना बनाई गई है, जिससे रोजगार और विकास को बढ़ावा मिलेगा. 

बिहार के लिए मखाना बोर्ड

बिहार के लोगों की आय बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है, जिससे राज्य के किसानों और उत्पादकों को लाभ होगा. 

मोबाइल फोन और स्मार्ट टीवी की कीमतों में होगी कमी

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए स्मार्टफोन और मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी घटाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इस फैसले का सीधा असर भारत में मैन्युफैक्चर किए जा रहे मोबाइल फोन और स्मार्ट टीवी की लागत पर पड़ेगा, जिससे इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

वित्त मंत्री का आठवां बजट

यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट था, जिसमें पारंपरिक 'बही-खाता' शैली की थैली में लिपटे डिजिटल टैबलेट का उपयोग किया गया. यह बजट मोदी सरकार के तहत 14वां बजट था. 

calender
01 February 2025, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो