वेश्याओं के साथ संबंध, जबरन सेक्स, ओपन मैरिज ..., टेक अरबपति प्रसन्ना शंकर पर पत्नी के गंभीर आरोप

भारतीय मूल के अरबपति टेक उद्यमी और Rippling के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर और उनकी पत्नी दिव्या सशिधर के बीच तलाक और बेटे की कस्टडी को लेकर विवाद अब खुलकर सामने आ गया है. दिव्या ने शंकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें जबरन शारीरिक संबंध, 'ओपन मैरिज' के लिए दबाव, वेश्याओं से संपर्क, गुप्त कैमरों से निगरानी और टैक्स चोरी शामिल है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय मूल के टेक अरबपति और Rippling के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर और उनकी पत्नी दिव्या सशिधर के बीच चल रहा तलाक और बेटे की कस्टडी को लेकर विवाद अब सार्वजनिक हो गया है. जहां शंकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुद को 'फरार' बताया, वहीं अब उनकी पत्नी ने उनके ऊपर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.  

दिव्या सशिधर का दावा है कि शंकर ने न सिर्फ उन्हें 'ओपन मैरिज' के लिए मजबूर किया बल्कि वैवाहिक बलात्कार, वेश्याओं से संपर्क, गुप्त कैमरों से निगरानी, और टैक्स चोरी के लिए उन्हें कई देशों में घसीटा. उन्होंने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए सैकड़ों पन्नों के कोर्ट दस्तावेज, ईमेल्स और तस्वीरें भी पेश की हैं.

जबरदस्ती संबंध बनाने को आरोप

सशिधर ने San Francisco Standard को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2016 में बच्चे के जन्म के तुरंत बाद शंकर ने उन्हें पीड़ादायक यौन संबंध के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि प्रसन्ना कहते थे, 'सेक्स मेरे लिए एक मौलिक जरूरत है. फर्क नहीं पड़ता कि तुम कितनी तकलीफ में हो.' वो कहते थे कि अगर तुम नहीं चाहती तो मैं बाहर जाकर किसी और के साथ कर लूंगा." एक दिसंबर 2019 के ईमेल में, शंकर ने स्वीकार किया था कि उन्होंने escorts से संपर्क किया और रेट्स व फोटोज़ मांगे, लेकिन बाद में घबरा गए. उन्होंने लिखा, "मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि इससे हमारे रिश्ते पर असर पड़ा. मैं वादा करता हूं कि दोबारा ऐसा नहीं होगा."

इसी दिन के दूसरे ईमेल में शंकर ने 'ओपन मैरिज' का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, अब शंकर का कहना है कि उस समय उनका रिश्ता "बिल्कुल सेक्सलेस" था, और इसी कारण उन्होंने गुस्से में ऐसा सुझाव दिया था.

हाई-प्रोफाइल लव स्टोरी

दोनों की मुलाकात 2007 में हुई और 2009 से डेटिंग शुरू हुई. दिव्या उस समय यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में पढ़ रही थीं जबकि शंकर सिलिकॉन वैली में एक फ्लर्टिंग ऐप बना रहे थे जो बाद में फेल हो गया. 2013 में दोनों की सगाई हुई और 2015 में शादी के बाद शंकर ने एक हेल्थकेयर स्टार्टअप में इंजीनियरिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया. लेकिन SEC जांच के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

इसके बाद 2017 में उन्होंने Rippling की शुरुआत की. Forbes के अनुसार, आज उनकी नेटवर्थ $1.3 बिलियन है और उनके पास Rippling में 9% की हिस्सेदारी है. सशिधर ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की बलि दी लेकिन शंकर घर पर पूरी तरह से लापरवाह थे. कोर्ट ट्रांसक्रिप्ट में उन्होंने कहा, वो घर आते और सीधे लैपटॉप लेकर बैठ जाते. बहुत सीमित समय देते थे, लेकिन सेक्स की डिमांड जरूर करते थे."

टैक्स चोरी के लिए देशों में घसीटा

2020 में शंकर ने परिवार को कैलिफोर्निया से वॉशिंगटन स्टेट शिफ्ट किया ताकि Rippling के शेयरों पर टैक्स बचा सकें. बाद में वे सिंगापुर चले गए, जिससे दिव्या की नौकरी छूट गई क्योंकि वह शंकर के वीजा पर निर्भर थी.  उन्होंने कोर्ट में दावा किया कि शंकर ने अमेरिकन समोआ और सेंट किट्स एंड नेविस जैसे टैक्स हेवन्स में संपत्तियां छिपा रखी हैं और अमेरिका में टैक्स नहीं देना चाहते थे.

सहमति के बिना संबंध का दबाव

सशिधर ने दावा किया कि शंकर "हाई-सोसाइटी हेड़निस्ट" ग्रुप्स में शामिल हो गए और कई महिलाओं और escorts के साथ संबंध बनाए. उन्होंने कहा, "वो मुझसे कहते थे कि मैं उनके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाऊं. मैं डर गई थी, खुद को बर्बाद महसूस कर रही थी."

टेक अरबपति की दलील

शंकर का दावा है कि सशिधर किसी और के साथ अफेयर में थीं और उन्होंने बेटे को अमेरिका ले जाकर अगवा किया. एक अमेरिकी कोर्ट ने इस मामले में शंकर के पक्ष में फैसला सुनाया और दोनों के बीच एक एमओयू साइन हुआ जिसके तहत शंकर को पत्नी को ₹9 करोड़ और ₹4.3 लाख प्रति माह देना था और बेटे की जॉइंट कस्टडी मिलनी थी.

कस्टडी समझौते का उल्लंघन  

बाद में जब शंकर चेन्नई आए तो कुछ समय तक बेटे के साथ रहे, लेकिन पत्नी ने कस्टडी समझौते का उल्लंघन किया और बेटे का पासपोर्ट साझा लॉकर में रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद शंकर ने कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया जा सकता है, इसलिए वे बेटे के साथ फरार हो गए. उन्होंने पुलिस को सबूत दिए कि बेटा सुरक्षित है लेकिन पुलिस उनकी तलाश में लगी रही.

calender
07 April 2025, 04:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag