शेयर में उछाल: Tata से Adani तक के शेयरों में तेजी, ऑनलाइन मार्केट वालों की बल्ले-बल्ले

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. तीसरे दिन भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147 अंक की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. दिनभर की गतिविधि पर नजर डालें तो सेंसेक्स 75,301.26 के पिछले बंद स्तर से 75,473.17 के स्तर पर खुला. दिनभर के कारोबार में यह 75,201.48 तक गिरा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का सिलसिला लगातार जारी रहा. तीसरे दिन भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147 अंक की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 73 अंक चढ़कर बंद हुआ. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा. फिर भी कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिला. इनमें टाटा, अदानी और RVNL जैसे नाम शामिल थे.

दिनभर की गतिविधि

दिनभर की गतिविधि पर नजर डालें तो सेंसेक्स 75,301.26 के पिछले बंद स्तर से 75,473.17 के स्तर पर खुला. दिनभर के कारोबार में यह 75,201.48 तक गिरा, लेकिन बाद में उछलते हुए 75,568.38 तक पहुंच गया. कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 75,449.05 पर 147.79 अंक ऊपर बंद हुआ.

निफ्टी का रुझान भी सेंसेक्स जैसा ही था. यह 22,834.30 के स्तर से 22,874.95 पर खुला, लेकिन थोड़ी देर में गिरावट आई और 22,807 के स्तर पर आ गया. इसके बाद निफ्टी ने तेजी पकड़ी और 73 अंक की बढ़त के साथ 22,907 पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स में शामिल कुछ प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील (2.52%), जोमैटो (2.34%), पावरग्रिड (2.27%), इंडसइंड बैंक (1.56%), अदानी पोर्ट्स (1.23%), और एनटीपीसी (1.13%) में तेजी देखने को मिली. रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी ग्रीन जोन में बंद हुए.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में उछाल

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उछाल आया. मिडकैप में माज़गांव डॉक (10.47%), जेसडब्ल्यू इन्फ्रा (7.06%) और आरवीएनएल (6.14%) जैसे शेयरों में तेजी आई. स्मॉलकैप शेयरों में GRSE (20%), Ksolves (19.99%), और तानला (17.18%) ने अच्छा प्रदर्शन किया.

calender
19 March 2025, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो