G-20 Summit : भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, कुछ के डावर्ट किए रूट
IRCTC Update : दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है. भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रदद् कर दिया है.
IRCTC News : दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बीच भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रदद् कर दिया है. शनिवार 2 सितंबर को रेलवे ने जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर या फिर इस स्टेशन से शुरू होने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. साथ ही 200 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 36 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट किया गया है. जो ट्रेनों नई दिल्ली पर आकर रूक रही थीं. उन्हें अब गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे पर टर्मिनेट होना होगा.