Gold-Silver Price : सर्राफा बाजार में फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, खरीदारी के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम

Gold-Silver Rate : आज सोना 125 रुपये के साथ तेजी से बिजनेस कर रहा है. वहीं चांदी 100 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है. आज कई शहरों में सोने के दाम में बढ़त देखी जा रही है.

Gold-Silver Price Hike : देश में शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है. इस दौरान लोग गहने खरीदते हैं, जिसकी तैयारी पहले से ही शुरू हो जाती है. इसलिए लोग रोजाना सोना-चांदी का मौजूदा भाव जानने का इंतजार करते हैं. आज सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार 4 सितंबर को सोना 125 रुपये के साथ तेजी से बिजनेस कर रहा है. वहीं चांदी 100 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है. आज कई शहरों में सोने के दाम में बढ़त देखी जा रही है.

सोने की कीमत

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 126 रुपये (0.21 फीसदी) वृद्धि के साथ 59521 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. आज इसके ऊपर में 59570 रुपये 10 ग्राम तक गया था और नीचे इसके रेट 59516 रुपये तक गिरे. आज दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60470 प्रति ग्राम, मुंबई में 60320 रुपये प्रति ग्राम, कोलकाता में 60320 ग्राम और चेन्नई में 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

आज का चांदी का भाव

बाजार में चमकीली मेटल चांदी 16 रुपये या 0.15 फीसदी महंगी होकर 75205 रुपये प्रति किलो रेट पर बिक रही है. इसके नीचे रेट 75099 रुपये तक हो गई थी और ऊपर दाम में 75280 रुपये प्रति किलो के दाम पर थी. चांद की यह भाव दिसंबर 2023 के वायदा के लिए हैं. आपको बता दें कि कॉमेक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवर वाली चांदी के दाम में 0.24 फीसदी की तेजी देखी गई जो 24.62 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग थी. मार्केट में सिल्वर में 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बिजनेस कर रहा था.

calender
04 September 2023, 12:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो