Gold-Silver Price : देश में करवाचौथ से पहले बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानिए सर्राफा बाजार का ताजा अपडेट

Gold-Silver Rate : आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 56,800 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 56,650 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 61,960 रुपये है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Gold-Silver : देश भर में सोने चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिन बाद ही करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वहीं पति उन्हें इस दिन तोहफे भी देते हैं. करवाचौथ पर सोने और चांदी की खरीदारी में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 56,800 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 56,650 रुपये थी. वहीं शुक्रवार 27 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 61,960 रुपये है. जो बीते दिन 61,800 रुपये था.

यूपी में सोने-चांदी के दाम

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 56,950 रुपये है. वहीं 24 कैरेट की कीमत 62,110 रुपये प्रति दस ग्राम है. आपको बता दें कि आज लखनऊ में एक किलो चांदी 75,100 रुपये में बिक रही है. बीते दिन इसकी कीमत 74,600 रुपये थी. इनमें दामों में जीएसटी, टीसीएस या अन्य टैक्स को शामिल नहीं किया गया है. टैक्स को जोड़ने के बाद कीमत थोड़ी बढ़ जाएगी.

रांची में गोल्ड-सिल्वर प्राइस

आज झारखंड की राजधानी रांची में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 58,400 रुपये है. वहीं 24 कैरेट दस ग्राम गोल्ड का रेट 61,320 रुपये है. चांदी की बात करें तो रांची में एक किलोग्रान चांदी 78,000 रुपये में बिक रही है. बीते दिन चांदी का रेट 77,500 रुपये था. अगर आप सोने की खरीदारी करने जाएं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. गोल्ड ज्वेलरी पर हमेशा हॉलमार्क है या नहीं ये चेक कर लें. क्योंकि ये सोने के असली सोने की पहचान है. हॉलमार्त सरकार के द्वारा जारी किया जाता है.

calender
27 October 2023, 09:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो