Gold-Silver Price : सर्राफा बाजार में अपटेड हुए सोने और चांदी के रेट, जानिए लखनऊ में कितने में बिक रही चांदी
Gold-Silver Rate : आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 56,650 रुपये है. बीते दिन यह 56,650 रुपये ही था. यानी रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है
Gold-Silver Rate : देश में दिवाली और छठ पूजा से पहले ही सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार 5 नवंबर को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का अपडेट जारी कर दिया गया है. अगर आप खरीदारी के लिए जाने वालें है तो ताजा रेट जरूर जान लें. आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 56,650 रुपये है. बीते दिन यह 56,650 रुपये ही था. यानी रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल भी यह इसी कीमत पर बिक रहा था.
लखनऊ में गोल्ड-सिल्वर प्राइस
आज यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने दस ग्राम का भाव 56,550 रुपये है. वही 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 61,680 रुपये है. वहीं गाजियाबाद में 22 कैरेट गोल्ड 56,650 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 61,790 रुपये है. नोएडा में भी गोल्ड-सिल्वर के प्राइस गाजियाबाद की तरह ही है. आज लखनऊ में चांदी के दाम स्थिर हैं. 5 नवंबर को एक किलो चांदी का भाव 75,000 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 75,000 रुपये ही थी.
ऐसे करें असली सोने की पहचान
जब भी आप मार्केट में जाएं तो सोने असली है या नकली इसका जरूर पता करें. सोने के गहने खरीदते समय उसकी क्वालिटी पर ध्यान दें. यानी ज्वेलरी पर हॉलमार्क देख कर ही खरीदें, यह एक सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि हॉलमार्क ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की ओर से जारी किया जाता है. जो कि सोने की शुद्धा की गारंटी देता है. इससे ग्राहक धोखाधड़ी जा शिकार होने से बच जाते हैं.