Gold-Silver Price: नए साल में सोना-चांदी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, जानें आज का ताजा भाव
Gold-Silver Price Today: नए साल की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 3 जनवरी 2025 को 22 कैरेट सोने में 300 रुपये और 24 कैरेट में 330 रुपये का इजाफा हुआ. वहीं, चांदी भी हल्की बढ़त के साथ दिल्ली के बाजार में 90,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
Gold-Silver Price Today: नए साल के तीसरे दिन, 3 जनवरी 2025 को, सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. 22 कैरेट सोने की कीमत में 300 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत में 330 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद देशभर में 24 कैरेट सोने का भाव 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 71,900 रुपये पर बनी हुई है.
चांदी के दाम में मामूली बदलाव
आपको बता दें कि चांदी की कीमत भी स्थिरता के साथ बढ़ोतरी दर्ज कर रही है. देश में एक किलोग्राम चांदी का भाव 90,500 रुपये पर बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली के लोकल बुलियन मार्केट में चांदी 130 रुपये की बढ़त के साथ 90,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
आज के सोने के रेट
शहर का नाम | 22 कैरेट गोल्ड (₹) | 24 कैरेट गोल्ड (₹) |
दिल्ली | 71,950 | 78,480 |
मुंबई | 71,800 | 78,330 |
कोलकाता | 71,800 | 78,330 |
पटना | 71,850 | 78,380 |
बेंगलुरु | 71,800 | 78,330 |
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
बताते चले कि विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूती और घरेलू निवेशकों की मांग बढ़ने से सोने के दाम में उछाल आया है. इसके साथ ही, रुपये की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने भी कीमतों को समर्थन दिया है. वहीं कॉमेक्स बाजार में सोना 2,640 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रहा है. घरेलू बाजार में भी सोना 77,300 रुपये के पार बना हुआ है.