सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम, जानें गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव

Gold-Silver Price:वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के बाद मंगलवार को सोने के रेट में गिरावट आई है. इसके साथ चांदी भी सस्ती हुई है. राजधानी में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से 400 रुपये गिरकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Gold-Silver Price: मंगलवार को सोने के रेट में गिरावट आई है. वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से 400 रुपये गिरकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. 

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को कीमती धातु 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक स्तर पर बंद हुई थी. हालांकि, विदेशी बाजारों में सफेद धातु के निचले स्तर पर रहने के बाद मुनाफावसूली के कारण चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही.

मंगलवार को सोने के दाम

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की दर 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की दाम 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है.

 400 रुपये गिरा सोना

इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर से पीछे चला गया और 400 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को पिछले बंद में यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

calender
08 October 2024, 08:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो