score Card

सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमत 1 लाख पार पहुंचने के करीब, जानिए लेटेस्ट रेट्स

2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. 24 कैरेट सोना अब ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच चुका है. सोमवार को MCX पर जून डिलीवरी गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट ₹96,875 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

2025 में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं. अब यह सिर्फ ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छूने से कुछ ही कदम दूर है. सोमवार को MCX पर जून गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट ₹96,875 प्रति 10 ग्राम की नई ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड की कीमत ₹96,590 पर दर्ज की गई, जिसमें 3% GST जोड़ने पर यह ₹99,488 तक पहुंच गया है.

अब तक इस साल सोने की कीमतों में ₹19,800 प्रति 10 ग्राम यानी करीब 26% की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजहें और आगे क्या हो सकता है.

डॉलर की कमजोरी ने सोने को उड़ान दी

सोने की इस ऐतिहासिक तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स (DXY) की कमजोरी है, जो अब 99 के नीचे फिसल गया है. पिछले एक महीने में DXY में करीब 6% और तीन महीनों में 10% से ज्यादा की गिरावट आई है. चूंकि सोने की कीमतें डॉलर के विपरीत दिशा में चलती हैं, इसलिए डॉलर की कमजोरी सोने के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका और जियोपॉलिटिकल टेंशन्स ने निवेशकों को सोने की ओर मोड़ दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने अमेरिका के पारंपरिक सहयोगियों के साथ भी रिश्तों को प्रभावित किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन पर लगाए गए टैरिफ और उसकी जवाबी रणनीतियों ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ाया है, जिससे सोना एक बार फिर से 'सेफ हेवन' के रूप में उभरा है.

₹1 लाख का आंकड़ा दूर नहीं” 

ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनीषा चैनानी ने कहा कि सोने की कीमतें एक्सचेंज पर $3,397 और स्पॉट मार्केट में लगभग ₹1 लाख (GST जोड़ने के बाद) तक पहुंच गई हैं. अमेरिकी-चीन व्यापार युद्ध और वैश्विक आर्थिक चिंताओं की वजह से निवेशक सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं, साथ ही कमजोर डॉलर ने इस तेजी को और बढ़ावा दिया है."

मौजूदा तेजी बरकरार

उनका मानना है कि अगर मौजूदा तेजी बरकरार रही तो सोना $3,500 प्रति औंस यानी MCX पर ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकता है. हालांकि, तकनीकी संकेतक यह भी बता रहे हैं कि फिलहाल सोना ओवरबॉट जोन में है, जिससे निकट भविष्य में थोड़ी अस्थिरता देखी जा सकती है.

चीन ने भी दी चेतावनी

इस बीच चीन ने सोमवार को चेतावनी दी है कि दुनिया को अमेरिका के साथ बड़े आर्थिक सौदे करने से बचना चाहिए जो चीन के नुकसान में हो. यह बयान भी निवेशकों के बीच चिंता को और बढ़ा सकता है, जिससे सोने की चमक बरकरार रहने की संभावना है.

निवेशकों को शानदार रिटर्न

2025 में अब तक सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. वैश्विक अनिश्चितता, कमजोर डॉलर और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी ने इसकी मांग को नई ऊंचाई दी है. यदि यही रुझान जारी रहा, तो ₹1 लाख का आंकड़ा अब बस एक कदम दूर है.

calender
21 April 2025, 05:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag