सोना हुआ सस्ता.. चांदी के बढ़े भाव, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट प्राइज

Gold-Silver Price: बुधवार को सोना 200 रुपये सस्ता होकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. जबकि तीन दिनों की गिरावट के बाद चांदी 500 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं, जिससे बाजार में यह बदलाव देखा गया.

calender

Gold-Silver Price: बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट सोने की कीमत 200 रुपये कम होकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसके विपरीत, तीन दिनों की गिरावट के बाद चांदी के दाम में 500 रुपये का उछाल आया और यह 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और निवेशकों की सतर्कता के बीच देखा गया. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले निवेशक कम जोखिम लेना पसंद कर रहे हैं.

सोने की कीमतों में गिरावट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को सोने की कीमत 200 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इससे पहले मंगलवार को 24 कैरेट सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 200 रुपये कम होकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके पीछे कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता और घरेलू बाजार में कमजोर मांग बताई जा रही है.

चांदी के भाव में उछाल

तीन दिनों की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में 500 रुपये का उछाल आया. बुधवार को चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बीते तीन सत्रों में चांदी के दाम में कुल 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी.

वायदा बाजार में हलचल

एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में भी हलचल देखी गई. यह अनुबंध 74 रुपये या 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. First Updated : Wednesday, 18 December 2024