Gold Silver Price Today: नया साल 2025 आने वाला है और इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी के दामों में बड़ा इजाफा देखा गया है. बीते हफ्ते सोने की कीमतों में जहां 1.37% की वृद्धि हुई, वहीं चांदी की कीमतों में 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. जानकारों का मानना है कि जियोपॉलिटिकल परिस्थितियों और फेडरल रिजर्व के संभावित फैसलों ने इस बढ़ोतरी को बढ़ावा दिया है.
दिल्ली में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते हफ्ते के अंत में सोने के दाम 78,130 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 79,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि एक हफ्ते के भीतर सोने की कीमत में 1,070 रुपये का इजाफा हुआ, जो 1.37% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में फेड ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला ले सकता है, जिससे सोने की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है.
चांदी की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार
वहीं आपको बता दें कि सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में और ज्यादा तेजी देखी गई. 20 दिसंबर को चांदी के दाम 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम थे, जो 27 दिसंबर को बढ़कर 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. यह 4% यानी 3,550 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी को दर्शाता है. जानकारों के मुताबिक, चांदी की कीमतों में यह उछाल बाजार की मांग और वैश्विक घटनाओं के चलते हुआ है.
एमसीएक्स पर गोल्ड के दाम
बताते चले कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. 20 जनवरी को सोने का भाव 76,420 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो 27 जनवरी को 76,544 रुपये पर पहुंच गया. यह 124 रुपये की वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि, बीते एक महीने में सोने की कीमत में मात्र 28 रुपये का इजाफा हुआ है और पिछले दो महीनों में सोना लगभग 3,700 रुपये सस्ता हो चुका है.
विशेषज्ञों की राय
इसके अलावा आपको बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स की मजबूती और वैश्विक बाजार की स्थिति सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित कर रही है. आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. First Updated : Sunday, 29 December 2024