Gold-Silver Price : फेस्टिवल सीजन में सोने की कीमतों में उछाल, चांदी के भाव हुए कम

Gold-Silver : 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोने के दाम बढ़ गए हैं. सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया. गिरावट के बाद चांदी 78,000 रुपये प्रति किलो हो गई है.

calender

Gold-Silver Price Hike : हरतालिका तीज और गणपति उत्सव के साथ ही देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में सोने औैर चांदी का दाम में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. मंगलवार 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोने के दाम बढ़ गए हैं. सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया. वहीं चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है. चांदी 200 रुपये प्रति किलो कम हो गया है. गिरावट के बाद चांदी 78,000 रुपये प्रति किलो हो गई है. सोने-चांदी की कीमत में हर दिन टैक्स बढ़ता व कम होता है. इसलिए उत्पाद शुल्क के कारण दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.

वाराणसी में सोने-चांदी की कीमत

19 सितंबर को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 150 रुपये बढ़ा है. इसके बाद यह 55,200 रुपये में मिल रहा है. 18 सितंबर को इसकी कीमत 55,050 रुपये था. 17 सितंबर इसकी कीमत 54,850 रुपये थी. 16 सितंबर भी सोना का दाम भी यही है. 15 सितंबर को इसकी कीमत 54,650 रुपये थी. वहीं 14 सितंबर को भी यही भाव था. 13 सितंबर तो सोने की कीमत 54,990 रुपये दर्ज की गई थी.

सोने-चांदी के नए रेट्स

मंगलवार को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने का दाम 165 रुपये बढ़ गया है. नया रेट 59715 रुपये है. सोमवार को इसका भाव 59,550 रुपये था. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में हमेशा सोने-चांदी की कीमतें बढ़ जाती है. चांदी की बात करें तो 19 सितंबर को चांदी 200 रुपये प्रति कमी आई है. यह 78,000 रुपये प्रति किलो हो गया है. कल इसकी कीमत 78,200 रुपये थी और 17 सितंबर को 77,500 रुपये थी. First Updated : Tuesday, 19 September 2023