सोने की कीमतों में तेजी, रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा गोल्ड का भाव
Gold Price: सोने के भाव ने इस सप्ताह भी करीब 5 फीसदी तक की बढ़त दिखाई. बीते दिन सोने की कीमत 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. आने वाले दिनों में बढ़त जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. विशेषज्ञों ने सोने की कीमतों में इस बढ़त के पीछे तीन प्रमुख कारण बताए हैं.
Gold Price: पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस सप्ताह भी सोने ने 5% की वृद्धि दर्ज की गई. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. यह दर अब तक के रिकॉर्ड हाई 79,535 रुपये से सिर्फ 1,850 रुपये ही कम है.
सोने की कीमतों में वृद्धि के मुख्य कारण
कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में इस बढ़त के पीछे तीन प्रमुख वजहें हैं:
रूस-यूक्रेन युद्ध: इस युद्ध के कारण वैश्विक बाजारों में भू-राजनीतिक अस्थिरता बढ़ रही है, जिससे निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं.
शेयर बाजार की अस्थिरता: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और ऊंचे मूल्यांकन ने सोने को एक मजबूत निवेश विकल्प बना दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप की जीत और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बदलते समीकरणों ने भी सोने की कीमतों को प्रभावित किया है.
अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व की भूमिका
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में तेजी और फेडरल रिजर्व का दरों में कटौती को लेकर सतर्क रुख सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रहा है. एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा के अनुसार, यह सप्ताह मार्च 2024 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त लेकर आया है.
विशेषज्ञों की राय
ब्रैंडन थॉर ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियां सोने और चांदी में निवेश के लिए अनुकूल हैं. शेयर बाजार की बढ़ती अस्थिरता ने सोने को एक सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बना दिया है.
सुगंधा सचदेवा ने कहा कि सोने की कीमत 78,800 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है और 73,500 रुपये पर सपोर्ट का सामना कर रही है. इन स्तरों के ऊपर या नीचे जाना कीमतों के रुझान को तय करेगा.
आने वाले दिनों में सोने के भाव पर प्रभाव डालने वाले कारक
आर्थिक डेटा: अमेरिका के Q3 जीडीपी डेटा और PCE प्राइस इंडेक्स के परिणाम सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं
रूस-यूक्रेन युद्ध: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के करेंसी और कमोडिटी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि जब तक इस युद्ध का हल नहीं निकलता, तब तक सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है.