Gold-Silver : देश में आज सोने-चांदी के दाम हुए अपडेट, जानिए महानगरों का हाल

Gold-Silver Price : आज 24 कैरेट सोने का भाव प्रति दस ग्राम 58,400 रुपये है. वहीं 22 कैरेट का प्राइस 53,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold-Silver Price Today : देश भर में पिछले कुछ दिनों सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. अगर आप सोमवार 16 अक्टूबर को सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले हैं तो नया अपटेड जरूर जान लें. भारत में पिछले 24 घंटों में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड के प्राइस स्थिर बने हुए हैं. आज 24 कैरेट सोने का भाव प्रति दस ग्राम 58,400 रुपये है. वहीं 22 कैरेट का प्राइस 53,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है. झारखंड में भी सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

महानगरों में सोने-चांदी कीमत

मुंबई- यहां पर 24 कैरेट सोने का रेट 58,910 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 22 कैरेट की कीमत 54,000 रुपये है.

दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये और 22 कैरेट 54,150 रुपये प्रति दस ग्राम है.

कोलकाता- 24 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 58,910 रुपये व 22 कैरेट का रेट 54,000 रुपये है.

चेन्नई- यहां पर आज 24 कैरेट दस ग्राम गोल्ड 58,330 रुपये में बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट की कीमत 55,550 रुपये है.

भुवनेश्वर- 24 कैरेट सोने का भाव 58,910 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 54,000 रुपये प्रति दस ग्राम है.

झारखंड में गोल्ड-सिल्वर प्राइस

झारखंड की राजधानी रांची में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 57,000 रुपये है. 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस प्रति दस ग्राम 59,850 रुपये है. इसके अलावा चांदी की बात करें तो यहां पर एक किलो चांदी का प्राइस 77,000 रुपये है. आपको बता दें कि कल भी चांदी की कीमत यही थी. यानी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. जब भी आप सोने की खरीदारी करें तो उस पर हॉलमार्क जरूर देख लें. यह सोना शुद्ध है इसकी पहचान बताता है.

calender
16 October 2023, 10:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो