Gold-Silver Price : आज सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें सर्राफा बाजार का हाल, जानिए यूपी में नए रेट्स
Gold-Silver : आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 55,100 रुपये है. सोमवार को इसकी कीमत 55,100 थी. वहीं आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55,100 रुपये है.
UP Gold-Silver Price : मंगलवार 26 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट्स अपडेट हुए हैं. अगर आप भी सोने-चांदी के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो नई कीमतें जरूर जान लें. आज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. देश में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 55,100 रुपये है. सोमवार को इसकी कीमत 55,100 थी. जो कि अब बढ़ गई है. वहीं 24 कैरेट की बात करें तो 26 सितंबर को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन यह भाव 59,100 रुपये था.
चांदी की कीमत
मंगलवार को चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आज एमसीएक्स की सुबह 5 दिसंबर, 2023 को डिलीवर होने वाली चांदी का भाव कम होकर 71961 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. सोमवार को यह 72150 रुपये के रेट पर बंद हुआ था. वहीं वैश्विक बाजार में चांदी 0.66 फीसदी या 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 23.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी.
यूपी के शहरों में सोने-चांदी का भाव
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55,100 रुपये है. 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 60,100 है. गाजियाबाद में भी यही कीमतें बरकरार है. नोएडा में 22 कैरेट सोना 55,100 और 24 कैरेट सोने का दाम 60,100 रुपये है. चांदी की बात करें तो लखनऊ में आज चांदी का रेट 75,800 रुपये है. बीते दिन यह कीमतें 74,500 रुपये प्रति किलो थी.
कैसे करें क्वालिटी की पहचान
आप कभी भी सोने की खरीदारी करें आपको यह पता होना चाहिए कि असली सोने की क्वालिटी क्या है? इसके लिए आप सोना खरीदते समय हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है. इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड द्वारा निर्धारित किया जाता है.