Gold Silver Price In India : देश भर में वेडिंग सीजन चल रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में शादियां हो रही है. लग्न के इस सीजन में सोने और चांदी की खरीदारी भी बढ़ गई है. दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार 26 नवंबर को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 57,250 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 56,950 रुपये थी. वहीं आज 24 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 62,440 रुपये है. शनिवार को इसका रेट 62,110 रुपये था. यानी रविवार को गोल्ड-सिल्वर प्राइस में उछाला आया है.
रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का दाम 57,250 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 62,440 रुपये है. वहीं लखनऊ सर्राफा बाजार में आज एक किलो चांदी की कीमत 77,200 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 76,200 रुपये थी. आपको बता दें कि इन दामों में जीएसटी, टीसीएस और अन्य टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.
आज पटना सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 300 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं चांदी 1000 रुपये महंगी हुई है. पटना में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57,500 रुपये है. 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 64,000 रुपये है. इससे पहले इसका रेट 63,700 रुपये था. इसके अलावा पटना में आज 18 कैरेट 10 ग्राम सोने का प्राइस 48,800 रुपये है.
सोने की खरीदारी करने के वक्त हमेशा असली नकली की पहचान करें. असली सोने पर हॉल मार्क दिया गया होता है. 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी पर 999,23 कैरेट, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट गोल्ड पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है. ऐसा लिखा हुआ है तो सोना शुद्ध है. First Updated : Sunday, 26 November 2023