Gold Silver Price : वेडिंग सीजन से पहले सोने और चांदी के बढ़े दाम, जानिए सर्राफा बाजार का अपडेट

Gold Silver Price Today : 22 नवंबर को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57,000 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 56,650 रुपये था. वहीं 24 कैरेट दस ग्राम गोल्ड का प्राइस 62,170 रुपये है.

Gold Silver : देश भर में कुछ दिनों बाद ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. बाजारों में गोल्ड-सिल्वर ज्वेलरी खरीदने के लिए अभी से ही भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार 22 नवंबर को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57,000 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 56,650 रुपये था. वहीं 24 कैरेट दस ग्राम गोल्ड का प्राइस 62,170 रुपये है. कल यह 61,790 रुपये प्रति दस ग्राम था. यानी आज कीमतों में उछाल आया है.

लखनऊ में सोने-चांदी के दाम

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 57,000 रुपये है. वहीं 24 कैरेट दस ग्राम सोने को आप 60,640 रुपये में खरीद सकते हैं. गाजियाबाद में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 57,000 और 24 कैरेट का दाम 62,170 रुपये है. नोएडा में आज 22 कैरेट गोल्ड 57,000 और 24 कैरेट का प्राइस 62,170 रुपये है. बुधवार को लखनऊ सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी की कीमत 76,400 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 76,000 रुपये था.

रांची में गोल्ड-सिल्वर प्राइस

आज झारखंड की राजधानी रांची में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 58,450 रुपये है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 79,400 रुपये है. चांदी की बात करें तो आज एक किलो चांदी का प्राइस 400 रुपये बढ़त के साथ 79,400 रुपये है. कल इसकी कीमत 79,000 रुपये थी. वेडिंग सीजन से पहले कीमतों में उछाल आने से ग्राहकों की जेब पर असर देखने को मिल रहा है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के वक्त हमेशा हॉलमार्क को जरूर चेक कर लेना चाहिए. ये मार्क सोने की शुद्धता की पहचान बताता है.

calender
22 November 2023, 09:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो