Gold-Silver Price : नवरात्रि के पहले दिन बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए क्या है ताजा अपटेड

Gold-Silver Rate : रविवार को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,550 रुपये है. बीते दिन इसका दाम 54,150 रुपये कीमत थी. लखनऊ में रविवार को एक किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपये है.

calender

Gold-Silver Rate : आज से देश भर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. हर ओर नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. नवरात्रे के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. रविवार को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,550 रुपये है. बीते दिन इसका दाम 54,150 रुपये कीमत थी. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 60,590 रुपये प्रति दस ग्राम है. शनिवार को यह 59,060 रुपये थी.

लखनऊ में सोने-चांदी के दाम

आज लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 55,550 रुपये है. 24 कैरेट सोने का भाव 60,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं गाजियाबाद में 22 कैरेट गोल्ड 55,550 रुपये और 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 60,590 रुपये है. नोएडा में 22 कैरेट गोल्ड 55,550 रुपये और 24 कैरेट 60,590 रुपये है. इसके अलावा लखनऊ में रविवार को एक किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपये है. बीते दिन यह 72,600 रुपये थी.

महानगरों में सोने-चांदी के रेट

दिल्ली- आज यहां पर 22 कैरेट सोने का दाम 59,060 रुपये और 22 कैरेट का 54,150 रुपये प्रति दस ग्राम है.

कोलकाता- 22 कैरेट गोल्ज दस ग्राम का भाव 58,910 रुपये और 22 कैरेट वाले सोने का रेट 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

भुवनेश्वर- 22 कैरेट सोने का दाम 58,400 रुपये व 22 कैरट गोल्ड 53,490 प्रति दस ग्राम है.

मुंबई- यहां पर आज 24 कैरेट सोने की कीमत 58,910 रुपये और 22 कैरेट की 54,000 रुपये दस ग्राम है.

चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 56,810 रुपये और 22 कैरेट सोने का प्राइस 54,100 रुपये है. First Updated : Sunday, 15 October 2023