Gold-Silver : देश में कुछ दिनों बाद ही त्योहारों का मेला लगने वाला है. धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा में हर कोई सोने और चांदी के गहने खरीदता है. अब दिवाली से पहले ही कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार 29 अक्टूबर को देश में सोने और चांदी के दाम अपडेट हो गए हैं. आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 57,550 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 56,950 रुपये था. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस 62,770 रुपये प्रति 10 ग्राम है. शनिवार को यह 62,210 रुपये में बिक रहा था.
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का रेट 57,550 रुपये है. लखनऊ सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 62,770 रुपये प्रति दस ग्राम है. गाजियाबाद में रविवार 22 कैरेट दस ग्राम गोल्ड 57,550 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 62,770 रुपये है. इसके अलावा नोएडा में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 57,550 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 62,770 रुपये प्रति दस ग्राम है.
रविवार को लखनऊ में चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज एक किलो चांदी की कीमत 74,600 रुपये है. वहीं कल भी चांदी 74,600 रुपये में मिल रही थी. आपको बता दें कि जीएसटी, टीसीएस और अन्य टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के ताजा रेट जानने के लिए एक मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं. 22 कैरेट सोने और 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें. आपको एसएमएस के रूप में जवाब मिल जाएगा. First Updated : Sunday, 29 October 2023