Gold Silver Price : देश में सोने के कीमतों में हुआ इजाफा, चांदी के भी बढ़े भाव

Gold Silver Rate : आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 58,600 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 57,850 रुपये थी. वहीं आज 24 कैरेट दस ग्राम गोल्ड का प्राइस 63,910 रुपये है.

calender

Gold Silver Rate : आज भारत में सोने और चांदी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बाजारों में गोल्ड-सिल्वर ज्वेलरी की मांग बढ़ने से कारण दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अगर आप भी खरीदारी के लिए जाना चाहते हैं तो नए रेट्स पता कर लें. रविवार 3 दिसंबर को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 58,600 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 57,850 रुपये थी. वहीं आज 24 कैरेट दस ग्राम गोल्ड का प्राइस 63,910 रुपये है. कल 24 कैरेट सोने का दाम 63,100 रुपये था.

लखनऊ में सोने-चांदी के दाम

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 58,600 रुपये है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 63,910 रुपये है. नोएडा में 22 कैरेट सोने का दाम 58,600 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 63,910 रुपये है. इसके अलावा रविवार को लखनऊ में एक किलो चांदी की कीमत 80,500 रुपये है. बीते दिन चांदी का प्राइस 79,500 रुपये प्रति दस ग्राम था. यानी कीमतों में भारी इजाफा हुआ है.

अन्य शहरों में गोल्ड-सिल्वर रेट

दिल्ली- आज दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 58,600 रुपये है. वहीं 24 कैरेट गोल्ट 63,910 रुपये प्रति दस ग्राम है.

मुंबई- 22 कैरेट सोने का दाम 58,450 रुपये और 24 कैरेट सोने का प्राइस 63,760 रुपये प्रति दस ग्राम है.

आगरा- यहां पर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 58,600 रुपये व 24 कैरेट सोने की कीमत 63,910 रुपये है.

ऐसे चेक करें रेट्स

आप घर बैठे भी सोने और चांदी के गहने का दाम पता कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें. थोड़ी देर बाद मैसेज के जरिए आपको अपडेट मिल जाएगा.

First Updated : Sunday, 03 December 2023