Gold Silver Price: सोना-चांदी के दामों पर आया उतार चढ़ाव, जानें आपके शहर में क्या हैं दोनों के रेट

Gold Silver Price: शुक्रवार को सोना जहां पर 150 रुपये बढ़कर 63,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, वहीं चांदी 700 रुपये बढ़कर 78,100 रुपये किलो हुई, लेकिन आज सोना और चांदी के रेट बदले हुए नजर आए हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • जानें चांदी का आज कितना है रेट?
  • जानें इन शहरों सोने और चांदी के बदलते दाम.

Gold Silver Price: किसी की शादी या किसी अन्य फंक्शन में यदि आप सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो इसके दामों के बारे में आपको जानकारी होनी काफी जरूरी है. जिस तरह देश में हर रोज पेट्रोल डीजल के बदलते दामों को देखा जाता है ठीक उसी देशभर में सोना और चांदी के रेट भी बदलते रहते हैं. आज सोने –चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 57.900 रूपये है. बीते दिन 57.800 कीमत थी ऐसे में देख सकते हैं कि फिलहाल दाम में इजाफा हुआ है. लगातार तीन दिन से यही दाम देशभर में जारी था. यदि 24 कैरेट की बात करें तो आज 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है बीते दिन 24 कैरेट सोने की कीमत आज 63.150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज सोन के दामों में इजाफा देखा गया है.

जानें इन शहरों सोने और चांदी के बदलते दाम

नोएडा में 22 कैरट का दाम- 57,900 

24 कैरेट के रेट -63,150 

गाजियाबद में 22 कैरट गोल्ड –प्रति 10 ग्राम – 57,900 

24 कैरट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम -63,150

आगरा मे सोने का दाम- 57,900 

24 कैरट के दाम- 63,150 

जानें चांदी का आज कितना है रेट?

भारत में हर रोज सोना और चांदी के रेटों में बदलाव देखा जाता है. भारत में आज एक किलो चांदी खरीदने के लिए 77,500 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ मे एक किलो चांदी के भाव की बात करें तो ये कुछ इस तरह है सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है. आज एक किलों चांदी का रेट 77,500 रुपये है. आपको बता दें कि ये दाम कल 75,000 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम जस के तस हैं.

calender
16 December 2023, 09:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो