Gold Silver Price : वेडिंग सीजन में चांदी के बढ़े भाव, सर्राफा बाजार में ये गोल्ड-सिल्वर के नए रेट

Gold Silver Rate In India : शुक्रवार 24 नवंबर को देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 56,950 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 57,000 रुपये थी.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Gold Silver Rate In India : देश में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है. इस सीजन में 38 लाख शादियां होने का अनुमान है. शादी-ब्याह के लिए बड़े स्तर पर सोने और चांदी की खरीदारी की जाती है. पिछले कुछ दिनों से गोल्ड-सिल्वर के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार 24 नवंबर को देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 56,950 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 57,000 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,120 रुपये प्रति दस ग्राम है. गुरुवार को इसका भाव 62,170 रुपये था.

यूपी के सर्राफा बाजार का हाल

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56,950 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 61,120 रुपये है. गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 56,950 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 62,120 रुपये है. नोएडा और आगरा में भी सोने व चांदी के यही रेट हैं. लखनऊ में आज एक किलो चांदी 76,200 रुपये है. इन दामों में जीएसटी, टीसीएस और दूसरे टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.

रांची में सोने-चांदी के दाम

आज झारखंड की राजधानी रांची में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 58,450 रुपये है. बीते दिन भी इसका दाम 58,450 रुपये ही था. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस आज 61,370 रुपये है. कल भी इसकी कीमत 61,370 रुपये ही थी. इसके अलावा चांदी की कीमत करें तो आज रांची में चांदी 200 रुपये महंगी हुई है. इसके बाद चांदी की कीमत 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. कल यह 79,000 रुपये में बिकी थी. यानी आज चांदी में तेजी दर्ज की गई है.

calender
24 November 2023, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो