Gold Silver price Today : नवरात्रि के शुभ अवसर पर सस्ता हुआ सोना, जानें कितना हुआ चांदी का रेट

Gold Silver price Today : पिछले कुछ दिन पहले सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी. लेकिन आज लोगों को एक बड़ी खुशखबरी मिल रही है नवरात्र के पावन दिनों में सोने के भाव कम हो गये हैं तो वहीं चांदी में भी गिरावट देखी गई है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पिछले कुछ दिन पहले सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी.

Gold Silver price Today : देशभर में नवरात्र के दिनों की काफी धूम मची हुई है ,ऐसे में सोने और चांदी के दामों में काफी बदलाव देखा जा रहा है. एक से दो दिन पहले सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन आज लोगों को खुशखबरी मिली है जिससे लोग अब नवरात्र के पावन दिनों सोने और चांदी की खरीदारी कर सकते हैं. शारदीय नवरात्र के चौथे दिन यूपी के वाराणसी में सोने की कीमत में कमी आई, सर्राफा बाजार खुलने के साथ बुधवार को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो वहीं बात करें चांदी की तो उसकी कीमत में भी 500 रुपये की कमी आई है.

सोने की कीमतों में आई 150 रुपये की गिरावट

कीमत कम होने के बाद अब 77000 रुपये हो गई है. सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और गिरावट देखी जा रही है. हर दिन सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखे जाते हैं. इसके साथ ही वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 अक्टूबर आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये लुढ़कर 54150 रुपये हो गई है.

इससे पहले 17 अक्टूबर को इसका भाव 54250 रुपये था. तो वहीं 16 अक्टूबर को इसकी कीमत 54550 रुपये की थी तो वहीं 15 अक्टूबर को इसका भाव 54150 रुपये तक पहुंच गया था. 13 और 14 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतें स्तर बनी हुई थी.

चांदी में आई 500 रुपये की गिरावट

बुधवार यानी आज चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई ऐसे में लोगों यदि अपने लिए या किसी भी रिश्तेदार के लिए चांदी-सोने की अभूषण बनवाने है तो नवरात्र के दिनों काफी शुभ होता है. आज 500 रुपये की कमी आई जिसके बाद इसकी कीमत 77000 रुपये हो गई है. तो वहीं आज 77500 रुपये है इससे पहले 16 अक्टूबर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी. वहीं 15 अक्टूबर को इसका दाम 75500 रुपये था.

calender
18 October 2023, 09:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो