score Card

Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद गिरा सोना, चांदी के भाव में भी नरमी, जानें अपने शहर के ताजा रेट

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को एमसीएक्स पर दोनों कीमती धातुओं के भाव नीचे आए. अब आइए, सोने और चांदी के आज के ताजा भावों पर नजर डालते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gold-Silver Price Today: एमसीएक्स (MCX) पर रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक बाजार में $3500 प्रति औंस के पार सोने की कीमतें पहुंचने के बाद निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा था, लेकिन अब भाव थोड़े नरम हुए हैं. 

चांदी की कीमतों में भी बुधवार को हल्की गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स पर चांदी मई वायदा अनुबंध की कीमत में शुरुआती कारोबार में ही गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व चेयर की आलोचना के बाद उत्पन्न अनिश्चितता और अक्षय तृतीया के मद्देनजर मांग में संभावित वृद्धि की आशंका के बीच देखने को मिली है.

घरेलू बाजार में सोने का हाल

एमसीएक्स पर 5 जून की डिलिवरी वाला सोना आज ₹840 की गिरावट के साथ ₹96,500 प्रति 10 ग्राम पर खुला और दिन के दौरान ₹95,457 के निचले स्तर तक पहुंच गया. रिपोर्ट लिखे जाने तक सोना ₹95,998 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से ₹1,342 या 1.38% कम है.

चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट

एमसीएक्स पर 5 मई डिलिवरी वाली चांदी ₹450 की गिरावट के साथ ₹95,451 प्रति किलोग्राम पर खुली. ट्रेडिंग के दौरान इसका न्यूनतम स्तर ₹95,425 और अधिकतम ₹95,727 रहा. रिपोर्ट के अनुसार, यह ₹95,711 पर कारोबार कर रही थी, जो कि ₹168 या 0.18% की गिरावट को दर्शाता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत

कॉमेक्स (COMEX) में सोने की कीमत आज $3,354.4 प्रति ट्रॉय औंस के आसपास ट्रेड कर रही थी. वहीं, सुबह 10:30 बजे के आसपास स्पॉट गोल्ड का भाव लगभग $3,344.91 प्रति औंस था.

प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें

दिल्ली:

  • 24 कैरेट सोना – ₹98,500 प्रति 10 ग्राम

  • 22 कैरेट सोना – ₹90,300 प्रति 10 ग्राम

मुंबई:

  • 24 कैरेट सोना – ₹98,350 प्रति 10 ग्राम

  • 22 कैरेट सोना – ₹90,150 प्रति 10 ग्राम

कोलकाता:

  • 24 कैरेट सोना – ₹98,350 प्रति 10 ग्राम

  • 22 कैरेट सोना – ₹90,150 प्रति 10 ग्राम

चेन्नई:

  • 24 कैरेट सोना – ₹98,350 प्रति 10 ग्राम

  • 22 कैरेट सोना – ₹90,150 प्रति 10 ग्राम

प्रमुख शहरों में चांदी की कीमतें

  • दिल्ली: ₹1,01,000 प्रति किलोग्राम

  • मुंबई: ₹1,01,000 प्रति किलोग्राम

  • कोलकाता: ₹1,01,000 प्रति किलोग्राम

  • चेन्नई: ₹1,11,000 प्रति किलोग्राम

calender
23 April 2025, 11:16 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag