Gold Silver Price Today: भारत में नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि के त्योहार के शुरू होने से पहले ही सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 11 अक्टूबर (बुधवार) को यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी हुई. बुधवार को सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. वहीं, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. आपको बता दें कि टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण सोने और चांदी की कीमत हर दिन बढ़ती और घटती रहती हैं.
सोने की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 11 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 53800 रुपये हो गई. 10 अक्टूबर को इसकी कीमत 53500 रुपये थी. 9 अक्टूबर को इसकी कीमत 53300 रुपये थी. 8 अक्टूबर को इसकी कीमत 53300 रुपये थी. इसकी कीमत 52650 रुपये थी. 7 अक्टूबर को भी इसकी कीमत यही थी. इससे पहले 6 अक्टूबर को भी इसकी कीमत 52550 रुपये रही. 5 अक्टूबर को इसकी कीमत 52750 रुपये थी.
24 कैरेट की कीमत में 330 रुपये की बढ़ोत्तरी
22 कैरेट के अलावा अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की बात करें तो बुधवार को इसकी कीमत 330 रुपये बढ़कर 57185 रुपये हो गई. जबकि 10 अक्टूबर को इसकी कीमत 57855 रुपये थी. वाराणसी के सराफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि पहले अक्टूबर 2017 में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आई और लगातार दूसरे हफ्ते भी इसकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं. उम्मीद है कि आगे भी इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
चांदी की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव
चांदी की कीमत की बात करें तो 11 अक्टूबर को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में चांदी की कीमत 75500 रुपये थी. 10 अक्टूबर को भी इसकी कीमत इतनी ही थी, जबकि 9 अक्टूबर को इसकी कीमत 75000 रुपये थी. इससे पहले 8 अक्टूबर को इसकी कीमत 73000 रुपये थी. 7 अक्टूबर को भी इसकी कीमत इतनी ही थी. 6 अक्टूबर को इसकी कीमत 73100 रुपये थी. 5 अक्टूबर को भी इसकी कीमत यही थी. First Updated : Wednesday, 11 October 2023