Gold Silver Price : आज सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी हुई महंगी

Gold Silver Rate : आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 59,000 रुपये है. कल इसका रेट 58,600 रुपये था. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 64,350 रुपये है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Gold Silver Rate : शादियों के सीजन में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ रही है. गोल्ड-सिल्वर की मांग बढ़ने के कारण दामों मे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अगर आप भी खरीदारी के लिए जाने वाले हैं तो नए रेट्स जरूर जान लें. मंगलवार 5 दिसंबर को भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 59,000 रुपये है. कल इसका रेट 58,600 रुपये था. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 64,350 रुपये है. बीते दिन यह 63,910 रुपये प्रति दस ग्राम था. यानी आज दामों में इजाफा हुआ है.

लखनऊ में सोने-चांदी के दाम

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का दाम 59,000 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 63,910 रुपये है. गाजियाबाद में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 59 हजार और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 64,350 रुपये है. आज लखनऊ में एक किलो चांदी की कीमत 80,500 रुपये है. कल भी इसका प्राइस 80,500 रुपये प्रति किलोग्राम था.

रांची में गोल्ड-सिल्वर के दाम 

5 दिसंबर को रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 63,000 रुपये दर्ज किया गया है. आज रांची में एक किलो चांदी की कीमत 83,500 रुपये है. सोमवार को भी इसका रेट 83,500 रुपये ही था. सोमवार को 22 कैरेट सोने का दाम 60,000 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 63,000 रुपये था.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय हमेशा आपको हॉलमार्क का ध्यान जरूर रखना चाहिए. यह आपको सोने की शुद्धता की पहचान करवाता है. हॉलमार्क सरकारी की ओर से जारी की गई एक गारंटी है. जो सोने के असली और नकली में फर्क बताता है.

calender
05 December 2023, 10:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!