Gold-Silver Price : आज सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए सर्राफा बाजार का अपडेट

Gold-Silver Rate : गुरुवार को भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का रेट 58,250 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 57,500 रुपये था. वहीं आज 24 कैरेट सोने की कीमत 63,530 रुपये प्रति दस ग्राम है.

calender

Gold-Silver Rate : आज देश में सोने और चांदी की कीमतों में भारी इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार 30 नवंबर को भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का रेट 58,250 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 57,500 रुपये था. वहीं आज 24 कैरेट सोने की कीमत 63,530 रुपये प्रति दस ग्राम है. बुधवार को इसकी कीमत 62,710 रुपये थी. यानी आज कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

यूपी के सर्राफा बाजार का हाल

30 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 58,250 रुपये है. वहीं 24 कैरेट 20 ग्राम सोने का रेट 62,710 रुपये है. आज गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 58,250 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 63,530 रुपये है. नोएडा में 22 कैरेस गोल्ड 58,250 रुपये व 24 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 63,530 रुपये है. इसके अलावा लखनऊ में आज एक किलो चांदी की कीमत 79,200 रुपये है. कल इसका दाम 78,500 रुपये था.

पटना में सोने-चांदी के दाम

आज पटना सर्राफा बाजार में 22 व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम में 800 रुपये की तेजी आई है. वहीं चांदी का प्राइस 1000 रुपये बढ़ गया है. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 58,600 रुपये है. बीते दिन यह 57,800 रुपये था. वहीं गुरुवार को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 65,300 रुपये है. इसके पहले इसकी कीमत 64,500 रुपये थी. इसके अलावा पटना में आज एक किलो चांदी की कीमत 75,500 रुपये है. बीते दिन चांदी का रेट 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम था. यूपी की तरह आज यहां भी सोना और चांदी महंगा हुआ है. First Updated : Thursday, 30 November 2023