Gold Silver Price: सोना-चांदी के दाम में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, सारे रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Gold Silver Price: वित्त वर्ष के शुरू होते ही सोना-चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पहले दिन एमसीएक्स पर सोना का भाव पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Gold Silver Price: आज यानी 1 अप्रैल से वित्त वर्ष शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय शेयर बाजार ने नया एतेहासिक हाई लेवल छू लिया है.
सोने-चांदी की कीमतों ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. एमसीएक्स पर सोना का भाव नया इतिहास रचते हुए 68830 रुपये के स्तर को पार गया. जबकि, चांदी का भाव 75692 रुपये पर ट्रेंड कर रही है.

दूसरी ओर, मध्य एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ाने और ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड की नरम रुख के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज 2,259 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

क्या है आज सोना-चांदी का भाव

आज शेयर बाजार खुलने के समय गोल्डी की कीमत लगभग 2,233 डॉलर प्रति औंस था लेकिन जल्द ही इसमें तेजी बढ़ती गई और यह 2,259 डॉलर के इंट्रांडे हाई को छू गई. एमसीएक्स पर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब 22 कैरेट गोल्ड का 5 जून का वायदा भाव 1.79 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 68914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. जबकि, चांदी का 3 मई का वायदा भाव करीब एक फीसद ऊपर 75780 रुपये प्रति किलो था.

महानगरों में क्या है सोना-चांदी का भाव

शहर सोना (प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट) चाँदी (प्रति किग्रा)
नई दिल्ली  63,750 रुपये 78,600 रुपये
मुंबई  63,600 रुपये

78,600 रुपये

कोलकाता 63,600 रुपये 78,600 रुपये
चेन्नई  64,550 रुपये 81,600 रुपये

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि नरम अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट ने इस शर्त को पुख्ता कर दिया कि फेडरल रिजर्व जून में साल की पहली ब्याज दर में कटौती करेगा. वहीं नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, 0328 GMT पर हाजिर सोना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 2,258.71 डॉलर प्रति औंस पर था. अमेरिकी सोना वायदा 1.8 प्रतिशत बढ़कर 2,279.10 डॉलर पर पहुंच गया. अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.7 प्रतिशत बढ़कर 25.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

calender
01 April 2024, 10:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो