Gold-Silver Price : सर्राफा बाजार में धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शनिवार 4 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,600 रुपये प्रति दस ग्राम है. बीते दिन इसका रेट 56,500 रुपये था. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट आज 61,750 रुपये है. शुक्रवार को इसकी कीमत 61,640 रुपये थी.
आज यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 56,750 रुपये है. वही 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 61,900 रुपये प्रति दस ग्राम है. शनिवार को लखनऊ में एक किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 74,800 रुपये थी. आपको बता दें कि इन दामों में जीएसटी, टीसीएस और अन्य टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.
आज वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में बदलाव देखने को मिला है. यहां पर सोने के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी 700 रुपये सस्ती हुई है. वाराणसी में चांदी की कीमत 77,000 रुपये है. 22 कैरेट दस ग्राम सोने का रेट 56,750 रुपये हो गया है. बीते दिन यह 56,650 रुपये था. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 110 रुपये बढ़कर 60,375 रुपये पहुंच गया. कल इसका रेट 60,265 रुपये था.
आप घर बैटे सोने के गहने के ताजा रेट पता कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के दाम जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. थोड़ी देर बाद ही आपके नंबर पर रेट्स आ जाएगा. First Updated : Saturday, 04 November 2023