Gold Silver Rate : महीने के पहले ही दिन सोने और चांदी के बढ़े दाम, महानगरों में ये है नए रेट

Gold Silver Price Today : आज देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 820 रुपये महंगा होकर 63,380 रुपये पहुंच गया है. वहीं एक किलो चांदी 700 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये पहुंच गई है. 

Gold Silver Price : देश में भर इस बार के वेडिंग सीजन में बड़ी संख्या में शादियां हो रही हैं. शादियों के सीजन में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ गई है. ज्वेलरी की मांग बढ़ने के कारण कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार 1 दिसंबर को यानी महीने के पहले दिन सोने-चांदी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुडरिटन्र्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 820 रुपये महंगा होकर 63,380 रुपये पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड 750 रुपये बढ़त के साथ 58,100 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज एक किलो चांदी 700 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये पहुंच गई है. 

महानगरों के गोल्ड-सिल्वर रेट

दिल्ली- 22 कैरेट दस ग्राम गोल्ड 63,530 रुपये, 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 58,250 रुपये है.

मुंबई- 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 63,380 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 58,100 रुपये है.

बेंगलुरु- 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 63,380 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 58,100 रुपये प्रति दस ग्राम है.

कोलकाता- 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 63,380 रुपये, 22 कैरेट सोने का दाम 58,100 रुपये है.

चेन्नई- यहां पर 24 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 64,040 रुपये, 22 कैरेट सोने का दाम 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

वाराणसी के सोने-चांदी के दाम

आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 10 ग्राम सोना 600 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं. 1 दिसंबर को वाराणसी सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57,650 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 58,250 रुपये था. वहीं आज 24 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 650 रुपये कम होकर 62,880 रुपये हो गया है. शुक्रवार को इसकी की कीमत 63,530 रुपये थी.

calender
01 December 2023, 11:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो