Gold-Silver Rate : आज सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी के बढ़े भाव
Gold-Silver Price : आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 56,500 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 56,650 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड दस ग्राम का प्राइस 61,620 रुपये है.
Gold-Silver Price : मंगलवार 7 नवंबर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के नए दाम जारी कर हैं. आज सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है. मंगलवार को सोना सस्ता हुआ है और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 56,500 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 56,650 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड दस ग्राम का प्राइस 61,620 रुपये है. कल यह 61,790 रुपये प्रति दस ग्राम था. लखनऊ में भी कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है.
यूपी में गोल्ड-सिल्वर प्राइस
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 56,500 रुपये है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड रेट 61,680 रुपये है. वहीं गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 56,500 रुपये औऱ 24 कैरेट का रेट 61,620 रुपये प्रति 10 ग्राम है. नोएडा सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम 56,500 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 224 कैरेट का दाम 61,620 रुपये है. आज लखनऊ में एक किलो चांदी का रेट 75,200 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 75,000 रुपये थी. आज 200 रुपये का उछाल आया है.
घर बैठे पता करें नए रेट
सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप घर बैठे ही कीमतें पता कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का दाम पता करने के लिए आपको 89554433 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके थोड़ी देर बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज का जाएगा, जिसमें आप नए दाम पता कर सकेंगे. इसके अलावा आप वेबसाइट के जरिए भी कीमतें जान सकते हैं. आपको बता दें कि सोने की खरीदारी के समय हमेशा हॉलमार्क का ध्यान जरूर रखें. ये सोने के शुद्ध होने की गारंटी देता है.