Gold-Silver Rate : आज सोना और चांदी खरीदने होता है शुभ, जानिए सर्राफा बाजार में आज क्या है ताजा रेट

Dhanteras 2023 : आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 55,700 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 56,100 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 60,760 रुपये है.

calender

Gold-Silver Prices On Dhanteras : आज हिन्दुओं का प्रसिद्ध खरीदारी का पर्व धनतेरस है. हर ओर धनतेरस के मौके पर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. आज के दिन नई-नई वस्तुएं, सोने-चांदी की खरीदारी की जाती है. अगर आप भी आज घर में गोल्ड और सिल्वर की वस्तुएं लाने वाले हैं तो ये शुभ दिन है. शुक्रवार 10 नंवबर को सर्राफा बाजार में नई कीमतें अपटेड हो गई हैं. आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 55,700 रुपये है. बीते दिन इसकी कीमत 56,100 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 60,760 रुपये है. कल यह 61,200 रुपये में बिक रहा था.

यूपी में सोने-चांदी के दाम

धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम का भाव 55,850 रुपये है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति दस ग्राम है. चांदी की बात करें तो आज लखनऊ में एक किलो चांदी की कीमत 73,200 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 73,500 रुपये था. आपको बता दें कि इन कीमतों में जीएसटी, टीसीएस और दूसरे टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.

महानगरों में सोने-चांदी के दाम

मुंबई-22 कैरेट सोने दस ग्राम का रेट 55,700 रुपये और 24 कैरेट का भाव 60,760 रुपये है. चांदी की कीमत 73,200 रुपये प्रकि किलोग्राम है.

दिल्ली- 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस 55,850 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने 10 ग्राम सोने की कीमत 60,910 रुपये है. आज चांदी एक किलो चांदी का दाम 73,200 रुपये है.

कोलकाता- यहां पर 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 55,700 रुपये और 24 कैरेट का दाम 60,760 रुपये है. चांदी की कीमत 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

चेन्नई- 22 कैरेट सोने का भाव 56,150 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 61,250 रुपये है. एक किलो चांदी का रेट 76,200 रुपये है. First Updated : Friday, 10 November 2023