EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी: अब UPI और ATM से मिलेगा PF पैसा!
EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के सदस्य अब अपने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकालने के लिए UPI और ATM का उपयोग कर सकेंगे. यह नई सुविधा जून से लागू हो सकती है, जिससे PF निकासी प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जाएगा.

EPFO के करोड़ों सदस्य अब बिना किसी परेशानी के अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे. सरकार EPF विड्रॉल को और भी आसान बनाने की योजना बना रही है, जिसके तहत EPFO सदस्य अब UPI और ATM के जरिए अपना PF पैसा निकाल सकते हैं.
EPFO ने हाल ही में इस नई योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO जल्द ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर UPI प्लेटफॉर्म पर EPF विड्रॉल की सुविधा शुरू करेगा. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो यह सुविधा अगले 2-3 महीने में शुरू हो सकती है. इस सुविधा से EPFO मेंबर्स अपने क्लेम किए गए पैसे को सीधे अपने डिजिटल वॉलेट में प्राप्त कर सकेंगे. इससे विड्रॉल प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी.
ATM से भी PF निकाल सकेंगे सदस्य
EPFO 3.0 प्रोग्राम के तहत अब सदस्य ATM से भी अपना PF पैसा निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा तब शुरू होगी, जब EPFO ATM कार्ड लॉन्च करेगा. सदस्य को अपना UAN लिंक करना होगा और OTP वेरीफाई करने के बाद वह ATM से अपना PF पैसा निकाल सकेंगे.
EPF विड्रॉल के फायदे
इस सुविधा से सदस्य अपना पैसा बहुत जल्दी निकाल सकेंगे. खासकर उन लोगों को फायदा होगा जो दूरदराज इलाकों में रहते हैं और जिनके पास बैंक शाखाएं या एटीएम नहीं हैं. इससे वे सीधे UPI या ATM के जरिए अपना पैसा निकाल सकेंगे.
PF विड्रॉल के लिए जरूरी जानकारी
EPF से पैसा निकालने के लिए कुछ शर्तें होती हैं. आप मेडिकल इमरजेंसी, घर खरीदने या बनाने, घर की मरम्मत, होम लोन चुकाने या शादी के खर्च के लिए PF का पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट्स और शर्तों के बारे में पहले से जानकारी लेनी चाहिए. इस नई सुविधा से EPFO मेंबर्स के लिए PF विड्रॉल बहुत आसान हो जाएगा और वे अपनी सेविंग्स को जल्द से जल्द एक्सेस कर सकेंगे.