PM Garib Kalyan Ann Yojana : केंद्र सरकार देश की जनता के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं शुरू करती है. जिससे देश की आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके. वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी मोदी सरकार कई बड़ी सौगात लोगों को दे रही है. अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) अगले 6 महीने के लिए बढ़ा सकती है. यानी लोकसभा 2024 के चुनाव तक इस योजना का लाभ मिलता रहेगा. इसका असर चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है.
ब्लूमर्ग के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को जून 2024 तक के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है. यानी अब इन योजना के लाभार्थियों को 6 महीने और फ्री में राशन प्राप्त होगा. इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाता है. यह योजना 31 दिसंबर, 2023 को खत्म होने वाली थी, जिसे अब बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. संभावना है कि इस पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जल्द लिया जा सकता है.
एक अधिकारी के अनुसार PMGKAY योजना के विस्तार से बहुत ज्यादा खर्चा नहीं आने वाला है. इसे बजट आवंटन के माध्यम से वहन कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि इस योजना को नए स्वरुप में 1 जनवरी, 2023 को शुरू किया गया था. कोरोना काल के पहले चरण में 2020 में योजना को लॉन्च किया गया था. समय-समय पर इसका विस्तार किया जाता रहा. इससे बहुत से लोगों को राशन दिया जाता है. जिसमें गेंहूं, चावल जैसी खाद्य सामग्री शामिल हैं. First Updated : Tuesday, 29 August 2023